कागज़ का पुर्जा हूँ मैं
या एक छोटा सा टुकड़ा
मुझमें देख रही है गोरी
अपने प्रिय का मुखड़ा ।
कागज़, एक कोरा कागज़
या हूँ तेरे मन की स्लेट
जो कुछ संकोच हो कहने में
जड़ दो मुझ पर अर्थ समेट ।
जिसकी आस में जोगन हो गई
कब आएगी प्रेम की पतिया
कागज़ के रथ पर सवार
करने आयेंगे मन की बतिया ।
सात समंदर पार बसे हो
किसकी डार मैं लागूँ साजन
एक तेरी चिट्ठी का सहारा
जिसकी राह निहारूं साजन ।
दिल अपना मैं चीर के रख दूं
संदेसा ले जा प्रेम कबूतर
जाकर चरणों में रख देना
बसी स्मृति है जिनकी भीतर ।
कब आओगे पूछ के आना
कह देना सब दिल का हाल
बिन तेरे मैं हुई अधूरी
बेबस, बेकल और बेहाल ।
कागज़ के मैं पंख बनाऊं
आकाश नाप लूं , तुम तक आऊँ
या कागज़ की बना के किस्ती
तैरा दूं, तुम तक पहुँचाऊँ ।
कागज़ धन्य हुआ उस पल
जब पढ़कर उसने ह्रदय लगाया
ख़ुशी से नाची, था उल्लास
उनसे मिलने का न्योता लाया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कागज़ के मैं पंख बनाऊं
ReplyDeleteआकाश नाप लूं , तुम तक आऊँ
या कागज़ की बना के किस्ती
तैरा दूं, तुम तक पहुँचाऊँ ।
khoobsurat ehsaas
कागज़ धन्य हुआ उस पल
ReplyDeleteजब पढ़कर उसने ह्रदय लगाया
ख़ुशी से नाची, था उल्लास
उनसे मिलने का न्योता लाया ।
बहुत खूबसूरती से लिखी गयी व्यथा है, जो किसी का साथ पाने की तीव्र बलवती होती इक अभिलाषा हर पल हर साँस में इक जिंदगी
जी लेने की अनकही सी दास्ताँ सी लगती है
कागज़ के मैं पंख बनाऊं
ReplyDeleteआकाश नाप लूं , तुम तक आऊँ
या कागज़ की बना के किस्ती
तैरा दूं, तुम तक पहुँचाऊँ ।
बहुत उम्दा रचना है, आपकी रचनाये बहुत सहज होती है जो बहुत हो प्रभावकारी होती है...
कागज़ धन्य हुआ उस पल
ReplyDeleteजब पढ़कर उसने ह्रदय लगाया
धन्य होना ही था.
बेहतरीन रचना भावपूर्ण और रूमानी
कागज से अति उत्तम प्रस्तुति की है
ReplyDeletekagaj ka ek tukada aur usase jude hajaron bhav behatareen prastuti.
ReplyDeletekavita me katha ?!!! sundar.........
ReplyDelete" कागज़, एक कोरा कागज़
ReplyDeleteया हूँ तेरे मन की स्लेट
जो कुछ संकोच हो कहने में
जड़ दो मुझ पर अर्थ समेट ।"
मन की स्लेट पर दिल के कहिअनकहि आसानी से कही जा सकती है.. प्रेम और विरह के शाश्वत भाव नई पीढ़ी में कुछ और तरह से अभिव्यक्त हो रहे है .. लेकिन आपने उन्हें शाश्वत रूप से ही और बहुत ही शिद्दत से अभिव्यक्त किया है... सुंदर रचना... बहुत मनोयोग से लिख रही है... अपनी प्रेरणा को इसी तरह जीवंत रख लिखते रहे... शुभकामनाओं सहित!