दीवाली
दीपों की है कतार दीवाली
मद्धिम लौ की आंच दीवाली
जगमग हो हर बार दीवाली
खुशियों का अम्बार दीवाली
जुगनूओं की बारात दीवाली
वन से आएंगे राम दीवाली
उनसे मिलने की आस दीवाली
राग – रंग की रात दीवाली
रागों में मल्हार दीवाली
मंदिर में भगवान दीवाली
कोकिल की है कूक दीवाली
नई भोर की आस दीवाली
उम्मीदों की किरण दीवाली
शगुनों का है शगुन दीवाली
अंधेरी रात का अंत दीवाली
इंद्रधनुष में चटक दीवाली
हर घर में है दीया दीवाली
वैभव का प्रसार दीवाली
टूटे दिल का साज दीवाली
जीवन में मधुमास दीवाली ।