Monday, April 23, 2012

यशोधरा

(ख्यातिप्राप्त चित्रकार मंजीत सिंह जी का चित्र वियोगिनी यशोधरा -साभार  )

यशोधरा सी एक नारी
बनी कुंवर  की वामांगी
महलों की थी राजदुलारी
आज बनी विरह की मारी

फूलों का गलियारा चलते
कदम जहाँ थक जाते थे
सारे सुख  वैभव मंडराते
राहों में बिछ जाते थे

कामदेव सा पुरुष मिला
सिद्धार्थ नाम कहाते थे
राजप्रसाद में पुष्प खिला
सब बलिहारी जाते थे

नाजों के पाले हुए कुमार
देखी न दुःख की छाया
जर्जर देह न दिखा बुखार
वैभव की कुछ ऐसी माया 

लचक लता सी महारानी 
अहोभाग्य मनाती  थी
विधना के मन की न जानी
फूलों की सेज सजाती थी

पति था उसका एक संत
जग को उसने सन्देश दिया
सारे सुखों का दिखा पंथ
मानवता पर उपकार विशेष किया

धन्य हुआ सारा संसार
गुणगान बुद्ध के हैं गाते
रनिवास में गूंगी हुई झंकार
सूखे पत्ते उड़  हैं आते .   

11 comments:

  1. कितना विरोधाभास है दोनों स्थितियों में।

    ReplyDelete
  2. बेहद उम्दा प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  4. कामदेव सा पुरुष मिला
    सिद्धार्थ नाम कहाते थे
    राजप्रसाद में पुष्प खिला
    सब बलिहारी जाते थे
    ........ बहुत सच लिखा आपने.
    बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी रचना !

    ReplyDelete
  5. प्रभावशाली रचना.....

    ReplyDelete
  6. यशोधरा की व्यथा को समझना जग के लिए आसान नहीं है....

    ReplyDelete
  7. भावना प्रधान नारी चित्रण.....

    ReplyDelete
  8. आदरणीया
    सादर नमन
    यशोधरा की इस चित्र को मैं भी अपनी रचना के कवर पेज पर लेना चाहता हूँ. क्या चित्रकार का पता अथवा फोन न. / मेल आइडी मिल सकता हैं. क्या आपने उनसे अनुमति ली थी?

    नेट पर pata/आइडी नहीं मिल पा रहा हैं. आपकी मदद चाहता हूँ. यशोधरा को ऑफर बनाकर एक कव्य कृति तैयार किया हैं. उसके लिए यह सर्वधिक उपायुक्त हैं.

    आभार. और नमन एकबार पुनः

    मेरा न. 9450802240, 9453391020
    जयप्रकाश तिवारी

    ReplyDelete