समय
ए़क पहिये की तरह है
रुका तो समझो
जिंदगी नहीं
चलता रहे
तो जारी है सफ़र
प्रेम भी
ए़क हिस्सा है
समय का
नहीं जताया जो
फिसल जाता है
समय
बंद मुट्ठी में
रेत की तरह
और उम्र
निकल जाती है
नदी की भांति
एहसास है मुझे
समय चल रहा है
अपनी गति से
और हर सांस के साथ
कम हो रहा है
अपने साथ होने का समय.
छोडो अपनी जिद्द
और लौट आओ
समय का ए़क टुकड़ा
अब भी
संभाले हूँ
अपने आँचल में
समय
ReplyDeleteए़क पहिये की तरह है
रुका तो समझो
जिंदगी नहीं
चलता रहे
तो जारी है सफ़र
jivan ka vastvik satya byaan kiya hai kavita ke madhay se....
बहुत सुंदर भाव युक्त कविता
ReplyDeleteसूत्रबद्ध अपनी बात को बखूबी कहती एक सुन्दर कविता .
ReplyDeleteसमय सम्हाल लेना कितना कठिन है।
ReplyDeleteप्रेम भी
ReplyDeleteए़क हिस्सा है
समय का
नहीं जताया को
फिसल जाता है
समय
बंद मुट्ठी में
रेत कि तरह
और उम्र
निकल जाती है
नदी की भांति
bahut badhiyaa... saar jivan ka