पतली सी पगडण्डी हो
या आड़े तिरछे रस्ते
संकरी सी गलियां हों
या सीना ताने राजमार्ग ।
रास्ते हैं ये अंतहीन
दिशा का बोध कराते हैं
पथिक हो चाहे कैसा भी
मंजिल तक पहुंचाते हैं ।
दोराहे या चौराहे पर
भटक न जाना थम जाना
लेकर साथ अपना विवेक
लक्ष्य को अपने पा जाना ।
ये करते हैं इन्तजार
कब आयें प्रियवर मेरे
उनकी राहों में छावं बना दें
थक न जाएँ रघुवर मेरे ।
राह से तुम जाओगे गुजर
सुवासित हो जायेगी डगर
पंथ बुहारेगी पुरवईया
यहाँ से होकर गए सांवरिया ।
तलाश मुझे उस राह की
तेरे ह्रदय तक जाती हो
कोई और न सोचे जाने की
सिर्फ मुझे वहां ले जाती हो ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteanthin raaste aur kalam ki pahunch... waah
ReplyDeleteकाफी सुन्दर शब्दों का प्रयोग किया है आपने अपनी कविताओ में सुन्दर अति सुन्दर
ReplyDeleteरास्ता कविता अच्छी बनी है ! इश्वर करे आपको अपनी मंजिल मिले
ReplyDelete