आम्र पर बौर आये हैं
लगता वसंत की अगुवाई है
कोकिल ने छेड़ी मधुर तान
बजी ऋतुओं की शहनाई है ।
शुभ्र आगत का संकेत
लाई आम की मंजरियाँ
सुख वैभव की लिए पालकी
सस्वर हैं गाती ठुमरियां ।
हम सब की प्रिय हो तुम
देवों के सिर चढ़ इठलाती हो
तुम पावन, तुमसे पल्लव
प्रतीक सृजन की कहलाती हो ।
मंजरियाँ आयें शुभ आगम
कामदेव की विधा हो तुम
समृद्धि का रहे समागम
भावों की भीनी भोर हो तुम ।
मंजरियों की अलकें लगी झूलने
कोई गीत पुराना याद आया
मन गलियों में लगा घूमने
कल में आज है डूब गया ।
तुम्हीं से फल सिरमौर बना
जग में ऊँचा इसका धाम
सुगंध से है सरताज बना
सांवरिया का जैसे नाम ।
आया ऋतुराज तुम भी आओ
प्रकृति ने भेजी मधुशाला
मौसम पर मादकता छा दो
छलका दो अपनी प्रीत का प्याला ।
भावपूर्ण रचना के लिये बधाई !
ReplyDeleteबहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..
गहराई से लिखी गयी एक सुंदर रचना...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना..
ReplyDeletebahut hi achhi rachna.
ReplyDeleteआपकी कविता पढ़ने पर लू में शीतल छाया की सुखद अनुभूति मिलती है।
ReplyDeleteप्रकृति की मधुशाला की हाला कब से पीना जाहता हूँ।
ReplyDeleteआपके मंजरियों से बहुत मोहक खुशबू आ रही है! शब्दों से बहुत रोमांचित कर देने वाला बिम्ब रचा है आपने !
ReplyDelete