तेज चलती गाड़ी
से देखो बाहर
भाग रहे होते हैं
खेत खलिहान
पेड़ पौधे
नदी तालाब
पहाड़ और
इन्तजार कर रही लड़की
जैसे छूटी जाती है
स्मृति
अपनी दुनिया की
बस भाग रहे हैं हम ।
आगे कहाँ
भागे जा रहे हैं हम
नहीं पता मुझे
अपने गावं परिवेश
सभ्यता संस्कृति
जड़ों से दूर होते हम
भाग रहे हैं हम ।
आज की
तेज रफ़्तार जिन्दगी में
दौड़ रहे हैं हम
छोड़कर
अपने अपनों को
जीवन मूल्यों को
सावन के झूलों को
भाग रहे हैं हम ।
एक दूसरे से आगे
निकल जाने की होड़ में
आगे वाले को
रौंद देना चाहते हैं हम
भूलकर नैतिकता
मिटाकर मानवता
हटाकर शिष्टाचार
बस भाग रहे हैं हम ।
और भागते भागते थक जायेंगे स्वयं से ही।
ReplyDeleteदौड़ रहे हैं, भाग रहे हैं
ReplyDeleteसोये हैं या जाग रहे हैं।
पथ की सुंदरता न देखकर सब के सब भाग रहे हैं,क्यूँ कहॉं? किसी को पता नहीं, शायद आपकी कविता किसी को जगा पाये।
गहराई से लिखी गयी एक सुंदर रचना...
ReplyDeletehum sab ek dusre se aage nikalna chahte hai....
ReplyDeleteपर ये खेत खलिहान , सूरज, चाँद... गाडी की रफ़्तार में भाग रहे, पर हम ? जाने किस प्राप्य की होड़ है, जबकि मृत्यु तय है
ReplyDeletearun ji ...
ReplyDeletehame lagta hai ki hum ek dosre se aage daur rahe hai .....per shayad hum sab ek circle mein hi daur rahe hai......isliye aage peeche koi nahi.....
jaha se safer shuru hua wahi per aaker ant hai....
आज हम सभी भाग रहे हैं.. बिना लक्ष्य के बिना विजन के ... आज के परिपेक्ष्य में सार्थक रचना ! भागती गाडी का बिम्ब अच्छा है
ReplyDelete