सृष्टि की जननी बनकर
है सृष्टा का भेस धरा
वृहत वसुंधरा से बढ़कर
रचयिता ने शरण स्वर्ग भरा ।
माँ कहलाई महिमा पाई
ममता दुलार लुटाती हो
देवों ने भी स्तुति गाई
हर रिश्ते से गुरुतर हो ।
सहोदरा सा रूप मनोरम
छवि अपनी कितनी सुखकर
दो बोल स्नेह भरे अनुपम
लाज बचाने आये ईश्वर ।
भरी पड़ी धरती सारी
सीता जैसी सतियों से
अनुसूया और गार्गी तारी
इस जग को असुरों से ।
इतिहास साक्षी है अपना
अवतरित हुईं दुर्गा कितनी
रानी झाँसी सी वीरांगना
मीरा सी जोगन कितनी ।
कनिष्ठा पर गोवर्धन उठाये
कान्हा कितने इतराते हैं
बरसाने वाली उन्हें नचाये
संग लय ताल ठुमकते हैं ।
हर रूप तुम्हारा रहे अनूप
तुम अनुकरणीय पथगामिनी
युग बदला तुम रहीं अनुरूप
अल्पज्ञ जो कहते अनुगामिनी ।
नारी विस्मय रूप तुम्हारा
नमन करे यह जग सारा
भोर मुखर ले दीप्त सहारा
निशा ढले पा मौन पसारा .
ek lady hee itna sahi likh sakte hai. utam ati utam
ReplyDeleteबहुत सुन्दर भावो से लबरेज़ कविता।
ReplyDeletenaaree ka adamya roop ... bahut hi achhi laga use rubru hona
ReplyDeleteअद्भुत रचना है आपकी...विलक्षण भावों को कमाल के शब्दों में बंधा है...सच विस्मयकारी रचना है...बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteनीरज
विस्मयकारी रचना है...बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteनारी पर एक सशक्त हस्ताक्षर।
ReplyDeleteकविता भाषा शिल्प और भंगिमा के स्तर पर समय के प्रवाह में मनुष्य की नियति को संवेदना के समांतर, दार्शनिक धरातल पर अनुभव करती और तोलती है ।
ReplyDeleteबहुत ख़ूबसूरत और शानदार...जीवन के सच को भी पिरो दिया है.
ReplyDelete"नारी विस्मय रूप तुम्हारा
ReplyDeleteनमन करे यह जग सारा
भोर मुखर ले दीप्त सहारा
निशा ढले पा मौन पसारा . "...नारी की महिमामन्डित करती आप्की कविता जहां भावों से भरी है वहीं उसकी शक्ति का भी वर्णन है... कविता लय मे है .. महादेवी जी की छाप दिखती है... छायावादी कविता जैसी आप्की रचना है... शिवमंगल सिंह सुमन की कुछ पन्क्तियां देखिये..
"कैसे चल पाता यदि न मिला होता मुझको आकुल अंतर?
कैसे चल पाता यदि मिलते, चिर-तृप्ति अमरता-पूर्ण प्रहर!
आभारी हूँ मैं उन सबका, दे गये व्यथा का जो प्रसाद --
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।"
बहुत ही भावपूर्ण कविता ...... बहुत ही प्रभावी और अर्थपूर्ण
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना!
ReplyDeleteअपनी भावयात्रा में अन्तस को छूती हुई सी ...!
सादर!
भावपूर्ण मनोहारी अति सुन्दर रचना....
ReplyDeleteआनंद आ गया पढ़कर...
बहुत बहुत आभार !!!
The "Bhav" of rachna has mesmerizing effect...but in my view( I may be wrong), its flow is not smooth, appears weak if compared to your other creations.
ReplyDelete